सात हुए स्वस्थ, 16 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली जिले में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। गत दो-तीन दिनों तक क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:54 PM (IST)
सात हुए स्वस्थ, 16 की रिपोर्ट पाजिटिव
सात हुए स्वस्थ, 16 की रिपोर्ट पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। गत दो-तीन दिनों तक कम संख्या में नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन गुरुवार को एक साथ 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जबकि सात लोगों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 1144 लोगों का सैंपल इकट्ठा किया गया। संक्रमितों में एक बालिका, एक बालक, तीन महिलाएं व 11 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक रेलकर्मी, एक बैंक मैनेजर, दो किसान, एक गृहणी, एक मजदूर, तीन निजी कंपनी के कर्मचारी व चार छात्र हैं। जिले में बरहनी ब्लाक से एक, चहनियां पांच, चकिया एक, चंदौली ब्लाक के ग्रामीण इलाके से दो, नगरीय से एक, पीडीडीयू नगर दो, सकलडीहा दो व एक व्यक्ति शहाबगंज का रहने वाला है। जिले में अब तक कुल 3781 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 127 है। 3609 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी