स्वयं सेवियों ने किया पौधरोपण

शहीद हीरा ¨सह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छठें दिन के प्रथम सत्र में आज कार्यक्रम अधिकारी डॉ ध्रुवभूषण ¨सह के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय गुरेहुँ के परिसर के बगल में स्थित मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया, उसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विविध प्रकार के गीत संगीत सुनाया, भोजनोपरांत द्वितीय सत्र में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता अभियान पर व्याख्यान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:08 PM (IST)
स्वयं सेवियों ने किया पौधरोपण
स्वयं सेवियों ने किया पौधरोपण

जासं, धानापुर (चंदौली) : शहीद हीरा ¨सह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने प्राथमिक विद्यालय के पास मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान गीत संगीत कार्यक्रम हुआ। भोजनोपरांत, द्वितीय सत्र में बौद्धिक परिचर्चा अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डा. ध्रुवभूषण ¨सह ने स्वच्छता अभियान पर व्याख्यान दिया। स्वयं सेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अनुभव को साझा किया। पुलवामा में शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने को महाविद्यालय परिसर से धानापुर शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। इसमें स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं सहित महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं नागरिक भी सम्मिलित रहे। सचिन रस्तोगी, भोला कुशवाहा, अनिल यादव, रामाश्रय, नंदलाल, दशरथ थे।

chat bot
आपका साथी