स्वरोजगार के लिए 97 अभ्यर्थियों का चयन

उद्यम प्रोत्साहन केंद्र व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से शनिवार को विकास भवन सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वरोजगार के लिए कुल 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। विभिन्न योजनाओं के लिए 145 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:01 AM (IST)
स्वरोजगार के लिए 97 अभ्यर्थियों का चयन
स्वरोजगार के लिए 97 अभ्यर्थियों का चयन

जागरण संवाददाता, चंदौली : उद्यम प्रोत्साहन केंद्र व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से शनिवार को विकास भवन सभागार में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वरोजगार के लिए कुल 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। विभिन्न योजनाओं के लिए 145 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों से रोजगार के बाबत सवाल पूछे गए।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व खादी ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी से संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 130 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। साक्षात्कार के दौरान 95 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसमें 85 का स्वरोजगार के लिए चयन किया गया। जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए थे। 14 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। साक्षात्कार में 12 अभ्यर्थियों का स्वरोजगार के लिए चयन किया गया। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से स्वरोजगार से संबंधित सवाल पूछे। इसके जरिये अभ्यर्थियों का अनुभव जानने का प्रयास किया गया। अभ्यर्थियों ने टेंट हाउस, आटा चक्की, साइबर कैफे, कागज बाइंडिग समेत अन्य औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आवेदन किया था। चयनित अभ्यर्थियों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराई जाएगी। बैंकों की ओर से ऋण दिलाया जाएगा। इस पर छूट मिलेगी। उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव, आइटीआइ रेवसा के प्रधानाचार्य जयप्रकाश समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी