श्रीराम व भरत का स्नेह देख श्रद्धालुओं की नम हो गईं आंखें

धानापुर (चंदौली) स्थानीय कस्बा में शनिवार की रात श्रीराम लीला समिति के कलाकारों ने भरत मिलाप लीला का मार्मिक मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:31 PM (IST)
श्रीराम व भरत का स्नेह देख श्रद्धालुओं की नम हो गईं आंखें
श्रीराम व भरत का स्नेह देख श्रद्धालुओं की नम हो गईं आंखें

जागरण संवाददाता, धानापुर (चंदौली) : स्थानीय कस्बा में शनिवार की रात श्रीराम लीला समिति के कलाकारों ने भरत मिलाप लीला का मार्मिक मंचन किया। यह देख उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। भाइयों का स्नेह देख लोगों की आंखें नम हो गईं। श्रद्धालुओं ने पहले भगवान श्रीराम व भक्त हनुमान के स्वरूप की आरती उतारी। इसके बाद भरत मिलाप की लीला का शुभारंभ हुआ।

लंका में रावण का वध करने के बाद 14 वर्ष का वनवास समाप्त कर प्रभु श्रीराम माता सीता व भाई लक्ष्मण को लेकर अयोध्या लौटे। श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण ने नगर का भ्रमण किया। जब रामलीला मैदान में पहुंचे तो वहां पहले से उपस्थित अयोध्यावासियों ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात भगवान श्रीराम का भाई भरत से मिलाप हुआ। श्रीराम से मिलने पर भरत की आंखों में आंसू भर आए। उन्होंने भइया राम से माता कैकई की ओर से किए गए व्यवहार के लिए क्षमा मांगी और उनसे अयोध्या का राज काज चलाने का निवेदन किया। शिवांश ने राम , देवांश ने लक्ष्मण और गिरधारी ने भरत व शत्रुघ्न व हनुमान का किरदार अच्युतानंद ने निभाया। अरविद मिश्रा, अरुण जायसवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी