खुले रहेंगे बीज भंडार, गाइडलाइन जारी

= निर्देश = सुबह सात से 11 बजे तक खुलेंगी किराना व अन्य दुकानें - डीएम ने गाइडलाइन का कड़ा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:24 PM (IST)
खुले रहेंगे बीज भंडार, गाइडलाइन जारी
खुले रहेंगे बीज भंडार, गाइडलाइन जारी

= निर्देश

= सुबह सात से 11 बजे तक खुलेंगी किराना व अन्य दुकानें

- डीएम ने गाइडलाइन का कड़ाई से पालन का दिया निर्देश

- नियम की अनदेखी पर दुकानदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

------------------

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर अब 24 मई तक कर दी गई है। इस दौरान दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि कृषि यंत्र व बीज की दुकानें खुली रहेंगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में लाकडाउन लागू किया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सोमवार को गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत 24 मई तक सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दैनिक उपयोग के वस्तुएं मसलन, किरान, फल, दूध आदि की दुकानें सुबह सात से 11 बजे तक खुलेंगी। इसके बाद बंद हो जाएंगी। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इसके अलावा किसानों की कृषि संबंधी जरूरतों को देखते हुए बीज भंडार, कीटनाशकों की बिक्री करने वाली दुकानों को भी खोलने की छूट दी गई है। वहीं आबकारी दुकानें भी सुबह 10 से शाम छह बजे तक ही खुलेंगी। जिलाधिकारी ने गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। नगरीय व ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर इसकी पड़ताल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी