मतगणना के लिए विद्यालयों का अधिग्रहण, बनेंगे स्ट्रांग रूम

जागरण संवाददाता चंदौली जिला प्रशासन पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारी में जुटा है। ब्लाक स्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:09 AM (IST)
मतगणना के लिए विद्यालयों का अधिग्रहण, बनेंगे स्ट्रांग रूम
मतगणना के लिए विद्यालयों का अधिग्रहण, बनेंगे स्ट्रांग रूम

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिला प्रशासन पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारी में जुटा है। ब्लाक स्तर पर मतगणना केंद्र बनाने के लिए विद्यालयों का चयन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर स्कूलों की चाबी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ताकि विद्यालयों में स्ट्रांग रूम बनाने समेत अन्य इंतजाम किए जा सकें। नौगढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय, शहाबगंज स्थित योगेश्वरनाथ महाविद्यालय, सकलडीहा स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज, बरहनी के सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज, चकिया स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धानापुर स्थित राजकीय डिग्री कालेज, चहनियां स्थित खंडवारी देवी इंटर कालेज, नियामताबाद ब्लाक के लिए पीडीडीयू नगर के मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इन विद्यालयों के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। बोर्ड परीक्षा तो स्थगित कर दी गई है। इसके बावजूद आयोग के मानक के अनुरूप प्रशासन ने दो इंटर कालेज व महाविद्यालयों में मतगणना केंद्र बनाने का फैसला लिया है। ताकि बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी तरह की परेशानी न खड़ी हो सके। खुले परिसर वाले महाविद्यालयों में मतगणना में सहूलियत होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को पत्र भेजकर तत्काल चाबी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विद्यालयों में ही स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं सीसी टीवी कैमरे से भी निगरानी होगी। मतदान के बाद मतपेटी स्ट्रांग रूम में जमा कराई जाएंगी। दो मई की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी, जो कार्य समाप्त होने तक जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी