कोचिग सेंटर के नाम पर चल रहे स्कूल

कोरोना संक्रमण के चलते 17 माह से स्कूल बंद हैं लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:23 PM (IST)
कोचिग सेंटर के नाम पर चल रहे स्कूल
कोचिग सेंटर के नाम पर चल रहे स्कूल

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : कोरोना संक्रमण के चलते 17 माह से स्कूल बंद हैं लेकिन कोचिग सेंटर चल रहे हैं। बाकायदा इनमें क्लास चल रही हैं। विद्यालय प्रबंधक संघ के महामंत्री कुमार रवि ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

सकलडीहा क्षेत्र के अलावा जिले के कोने-कोने में चल रहे कोचिग सेंटर सुबह छह बजे से ही शुरू हो जाते हैं, जो शाम छह बजे तक चलते हैं। इनमें हर कक्षा के बच्चे पढ़ते हैं। छोटे-छोटे कमरों में एक से दूसरे से सटकर बच्चे बैठते हैं। भवन के बाहर साइकिल आदि से सड़कें जाम रहती हैं। इसमें संक्रमण की संभावना ज्यादा है। हालांकि जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं हैं। संघ के महामंत्री का आरोप है कि विद्यालयों में तो छात्रों को पूरी तरह से शारीरिक दूरी का पालन कराकर बैठाया जा सकता है पर इन सेंटरों में यह व्यवस्था ही नहीं है। इससे बच्चों में संक्रमण की ज्यादा संभावना है। उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी