अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं का मिले लाभ

जागरण संवाददाता चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:58 PM (IST)
अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं का मिले लाभ
अनुसूचित जाति के लोगों को योजनाओं का मिले लाभ

जागरण संवाददाता, चंदौली : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने समाज के लोगों के लिए संचालित योजनाओं के प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी दी। साथ ही पात्रों को योजनाओं का हर हाल में लाभ दिलाने का निर्देश दिया। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

जिले में अनुसूचित जाति से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं है। सीडीओ ने कहा, समाज के अतिपिछड़ों व विकास की किरण से दूर लोगों का विकास कर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। संबंधित विभागों के अधिकारी पात्रों का चयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं। शासन स्तर से योजनाओं के प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाती है। ऐसे में लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह समेत विभागीय अफसर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी