निजीकरण व किसान बिल के खिलाफ निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) निजीकरण और किसान बिल के खिलाफ सोमवार को सरदार।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:58 PM (IST)
निजीकरण व किसान बिल के खिलाफ निकाला जुलूस
निजीकरण व किसान बिल के खिलाफ निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : निजीकरण और किसान बिल के खिलाफ सोमवार को सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने दुलहीपुर मोहम्मदपुर स्थित सरदार पटेल उद्यान से जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील पहुंचे। यहां एसडीएम सीपू गिरी को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा गया। निर्णय वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

सरदार सेना के मंडल अध्यक्ष दिनेश पटेल ने कहा कि सरकार काला अध्यादेश लाकर किसानों का उत्पीड़न कर रही है। केंद्र की सरकार सरकारी उपक्रमों को देश के चंद उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के हाथों बेचने का काम कर रही है। इससे देश में बेरोजगारी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। चुनाव के दौरान प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने एक तरफ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, वहीं कोरोना की आड़ में किसान बिल लागू कर किसानों को पंगु बनाने का काम किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष आनंद पटेल ने कहा की सरकार ने अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखाकर गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं व समाज के अन्य वर्गों के पीठ पर छुरा घोंपने का कार्य किया है। धर्म की आड़ में लोगों को गुमराह कर भाजपा सरकार ने देश का विकास अवरुद्ध कर दिया है। राष्ट्रीय कमेटी संरक्षक दल के वरिष्ठ सदस्य दयाराम पटेल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सरदार सेना के सिपाही किसानों के इस संघर्ष में सदैव संघर्षशील रहेंगे। मनोज पटेल, संजीव पटेल, संदीप पटेल, बृजेश पटेल, अनिल शर्मा, अनिल, नंदगोपाल सिंह, रोहित, गोविद, शाहिद तौसीफ, शिवाजी, फूलचंद मौर्य, विजय नारायण, सर्वजीत, रवि विश्वकर्मा, सोनू, शिवाजी पटेल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी