सौ मीटर दौड़ में सपना ने भरा अव्वल फर्राटा

डॉ. भीमराव आंबेडकर कैरियर कोचिग की ओर से तेंदुआ गांव में शनिवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में लौवारी गांव के धर्मेंद्र प्रथम मरवटिया के अरविद द्वितीय मनोज यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में सपना मौर्य प्रथम रितिका द्वितीय और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:51 PM (IST)
सौ मीटर दौड़ में सपना ने भरा अव्वल फर्राटा
सौ मीटर दौड़ में सपना ने भरा अव्वल फर्राटा

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : डॉ. भीमराव आंबेडकर कैरियर कोचिग की ओर से तेंदुआ गांव में शनिवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में लौवारी गांव के धर्मेंद्र प्रथम, मरवटिया के अरविद द्वितीय, मनोज यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में सपना मौर्य प्रथम, रितिका द्वितीय और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग गोला प्रक्षेप में सीमा प्रथम , पूजा द्वितीय व मनीषा तीसरे स्थान पर रहीं। चार सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ में धीरज प्रथम, मनोज द्वितीय, अरविद तृतीय स्थान पर रहे।

पूर्व विधायक ने कहा कि खेलकूद जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। छोटी कामयाबी से खिलाड़ी और छात्र बड़े मुकाम को हासिल करते हैं। बलवंत यादव, सुजीत सिंह, प्रधानाचार्य आलोक सिंह , डॉ सीडी सिंह, डॉ जोगेंद्र कुमार, विमलेश प्रधान , सोहेल अहमद, महेंद्र गौतम, सुदामा प्रसाद , जयप्रकाश मौजूद थे। अध्यक्षता राजमणि व संचालन अजय प्रताप ने किया।

chat bot
आपका साथी