मांगें पूरी करने को सफाई कर्मियों ने निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) विभिन्न मांगों को लेकर सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:37 PM (IST)
मांगें पूरी करने को सफाई कर्मियों ने निकाला जुलूस
मांगें पूरी करने को सफाई कर्मियों ने निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : विभिन्न मांगों को लेकर सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों ने बुधवार को नगर में जुलूस निकाला। नगर भ्रमण के बाद कर्मचारी पालिका कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। एरियर, बोनस, वेतन, पुराना बकाया भुगतान की मांग की। कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष छक्कन सिंह ने अधिशासी अधिकारी कृष्णचंद्र को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। चेताया जल्द मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन होगा।

वक्ताओं ने कहा साप्ताहिक अवकाश के दिन ड्यूटी कराई जाती है। सेवानिवृत कर्मचारियों का भुगतान बकाया चला आ रहा है। 25 अप्रैल 2021 से आज तक ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत कर्मचारियों से रविवार को काम लिया जा रहा है। 15 दिन ओवरटाइम काम कराया गया है, ओवरटाइम काम का संपूर्ण भुगतान कराया जाना जरूरी है। आठ अगस्त से रविवार की छुट्टी दिलाई जाए, एसीपी एरियर व डीए एरियर का भुगतान तत्काल कराया जाए। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को उनकी

वर्दी, रेनकोट, कोविड-19 तीसरी लहर को देखते हुए फेस कवर, मास्क व हैंड ग्लब्स तथा सैनिटाइजर व कोरोना किट उपलब्ध कराई जाए। अधिशासी अधिकारी ने कहा मई तक एक करोड़ 88 लाख रुपये लोगों को बांट दिया है। इसमें एरियर, बोनस, वेतन, पुराना बकाया, पेंशन है। धरना देने वालों में कलवारी देवी, बिदु राजू, लक्ष्मी देवी, अंजू, छोटेलाल, लक्खन, मोनू, भानू, राजकुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी