मार्ग की स्वच्छता में जुटे ग्रामीण

जागरण संवाददाता बरहनी (चंदौली) लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:10 PM (IST)
मार्ग की स्वच्छता में जुटे ग्रामीण
मार्ग की स्वच्छता में जुटे ग्रामीण

जागरण संवाददाता बरहनी (चंदौली) : लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पिछले एक सप्ताह से सफाई में जुटे महुंजी और धनाइतपुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को भी श्रमदान किया। गांव के मुख्य मार्ग पर सफाई करने के बाद चंदा लगाकर लाइट लगाई गई।

महुंजी गांव के मार्ग को स्वच्छ रखने को युवकों ने ठान लिया है। इसके लिए युवकों ने ''''हमारा संकल्प स्वच्छ महुंजी, के नाम से कमेटी गठित कर मार्ग पर लोगों को शौच नहीं करने के लिए सुबह , शाम जागरूक कर रहे हैं। कहा जा रहा कि हम अपने आस पास स्वच्छता अपनाकर ही स्वस्थ रह सकते हैं। युवाओं ने खुले में शौच करने के दुष्प्रभाव को भी बताया। कहा सभी लोग अपने आस पास सहित मुख्य मार्गो, पगडंडियों ,गलियों आदि की सफाई रखें। स्वच्छ रखकर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। अवरैया पट्टी लाल से लेकर रामपुर मार्ग पर महुंजी गांव के पास चंदे से लाइट लगवाई। ध्रुव सिंह, शुभम सिंह , अंकज सिंह आदि युवक शामिल थे। वहीं धनाइतपुर गांव में श्री शिवमंगलम समिति के सदस्यों ने गांव की गलियों मुख्य मार्गों, पगडंडियों की सफाई की। राहुल यादव, अखिलेश्वर तिवारी, अजीत तिवारी, मुकेश यादव, संजय शर्मा, भरत भूषण तिवारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी