देर रात शराब की दुकानों से बिक्री का वीडियो वायरल

- मिलीभगत - आबकारी अधिकारी ने निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश - सैयदराजा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:21 PM (IST)
देर रात शराब की दुकानों से बिक्री का वीडियो वायरल
देर रात शराब की दुकानों से बिक्री का वीडियो वायरल

- मिलीभगत

- आबकारी अधिकारी ने निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का दिया निर्देश

- सैयदराजा क्षेत्र में कहीं स्थित है देसी शराब की दुकान

- पुलिस महकमा व आबकारी विभाग की हो रही किरकिरी

-----------------

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान जिले में रात में भी शराब की दुकानों से बिक्री हो रही है। सैयदराजा क्षेत्र में स्थित एक दुकान का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक व्यक्ति दुकान के शटर के नीचे से कुछ लेते दिखाई दे रहा है। इसको लेकर आबकारी विभाग व पुलिस की किरकिरी हो रही है। आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शराब की दुकान का शटर नीचे तक गिरा हुआ है। शटर के पास बैठा एक व्यक्ति अंदर हाथ डालकर कोई वस्तु ले रहा है। किसी ने वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो रात 11 बजे का बताया जा रहा है। उक्त दुकान सैयदराजा क्षेत्र की बताई जा रही है। मामले को लेकर आबकारी विभाग व पुलिस महकमे में किरकिरी हो रही है। आरोप लग रहे हैं कि अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानदार रात में भी शराब की बिक्री कर रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो प्रकरण संज्ञान में आया है। क्षेत्रीय निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अनुज्ञापियों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया है। निधारित अवधि तक ही दुकान खोलने की हिदायत दी गई है। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी