18 हजार टीकाकरण कर दूसरे स्थान पर सकलडीहा सीएचसी

सकलडीहा सीएचसी 18 हजार से ज्यादा वैक्सिनेशन के साथ जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:39 PM (IST)
18 हजार टीकाकरण कर दूसरे स्थान पर सकलडीहा सीएचसी
18 हजार टीकाकरण कर दूसरे स्थान पर सकलडीहा सीएचसी

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : सकलडीहा सीएचसी 18 हजार से ज्यादा वैक्सिनेशन के साथ जिले में दूसरे स्थान पर है। डोर टू डोर जाकर सीएचसी अधीक्षक व उनकी टीम 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कराने को ग्रामीणों को जागरूक कर रही।

सकलडीहा सीएचसी के सामने 56 हजार टीकाकरण का लक्ष्य है। इसमे 18 हजार 5 सौ टीकाकरण अब तक किया जा चुका है। रोजाना पांच सौ टीकाकरण के लक्ष्य के हिसाब से सीएचसी जनपद में दूसरे पायदान पर है। जबकि नौगढ़ प्रथम स्थान पर है। टीकाकरण के लिए अधीक्षक के नेतृत्व में 36 टीमों का गठन किया गया है। जो प्रतिदिन एक-एक गांव में जाकर टीकाकरण कर रही। चिकित्साधीक्षक डाक्टर संजय सिंह ने बताया जागरूकता व आपसी सहयोग से सीएचसी अपने लक्ष्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास करेगा।

chat bot
आपका साथी