साहुपुरी 220 केवी उपकेंद्र में आई खराबी, चकिया के 60 गांवों की बत्ती गुल

चकिया (चंदौली) साहुपुरी 220 केवी उपकेंद्र में आई तकनीकी दिक्कत से स्थानीय 132 केवी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति सोमवार की देर शाम लगभग 705 बजे गुल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:57 PM (IST)
साहुपुरी 220 केवी उपकेंद्र में आई खराबी, चकिया के 60 गांवों की बत्ती गुल
साहुपुरी 220 केवी उपकेंद्र में आई खराबी, चकिया के 60 गांवों की बत्ती गुल

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : साहुपुरी 220 केवी उपकेंद्र में आई तकनीकी दिक्कत से स्थानीय 132 केवी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति सोमवार की देर शाम लगभग 7:05 बजे गुल हो गई। इससे जुड़े चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय व आधा दर्जन विद्युत फीडर से जुड़े 60 गांवों में अंधेरा छा गया। उपभोक्ता उपकेंद्र पर बिजली कटौती के बारे में जानकारी के लिए परेशान रहे। वहीं अधिकारी जवाब देने से कतराते रहे।

साहूपूरी 220 केवी से 132 केवी चकिया विद्युत उपकेंद्र को बिजली की आपूर्ति होती है। सोमवार की देर शाम लगभग 7: 05 बजे बत्ती गुल हो गई। लोग इस इंतजार में बैठे रहे कि बिजली आ जाएगी। लेकिन दो घंटा बीता और बिजली नहीं आई तो परेशान हो गए। इधर-उघर फोन करने पर पता चला कि साहुपुरी से ही बत्ती गोल है तो अधिकारियों को फोन करने लगे लेकिन अधिकारी भी उपभोक्ताओं को सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। इससे उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई। स्थानीय उपकेंद्र के अवर अभियंता घनश्याम ने कहा उपकेंद्र से जिला संयुक्त चिकित्सालय का स्वतंत्र फीडर, कौड़िहार पंप कैनाल का स्वतंत्र फीडर, चकिया तहसील विद्युत उप केंद्र, चकिया ग्रामीण, शहाबगंज, इलिया स्थित जंगलपुर व सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर सोनहुल स्वतंत्र फीडर जुड़ा है। इन क्षेत्रों में लगभग 60 गांवों में बिजली जाती है। देर शाम बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं कि कब बिजली आएगी। अचानक बिजल कटने से लोगों की दिनचर्या व लघु, कुटीर उद्योग बंद हो गए। शाम होते-होते बाजारों में सन्नाटा पसर गया। दुकान शाम को ही बंद हो गईं। व्यापारियों ने अचानक हुई इस कटौती पर नाराजगी जताई।

साहूपूरी विद्युत उप केंद्र में टेक्निकल खराबी आ जाने के कारण चकिया 132 केवी विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई बाधित हुई।वहां काम चल रहा है, गड़बड़ी ठीक होते ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

एके सिंह, एसक्सईएन

chat bot
आपका साथी