ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 28 से

चंदौली युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल की ओर से दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 28 व 29 अक्टूबर को किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST)
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 28 से
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 28 से

जागरण संवाददाता, चंदौली : युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल की ओर से दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 28 व 29 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती व भारोत्तोलन की प्रतिस्पर्धा होगी। युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुभाषिनी ने बताया कि विभाग की ओर से प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। जिले का कोई भी खिलाड़ी खुली प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। प्रतियोगिता के दिन ग्राउंड पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से पंजीकरण करा सकते हैं। बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए लंच पैकेट की व्यवस्था रहेगी। वहीं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी