गांवों को मात्र छह घंटे बिजली

- चकरघट्टा व नौगढ़ फीडर से होती है आपूर्ति किसी के पास जवाब नहीं - 10 दिन से है समस्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:17 PM (IST)
गांवों को मात्र छह घंटे बिजली
गांवों को मात्र छह घंटे बिजली

- चकरघट्टा व नौगढ़ फीडर से होती है आपूर्ति, किसी के पास जवाब नहीं

- 10 दिन से है समस्या, ग्रामीणों ने दी तहसील के घेराव की चेतावनी जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : चकरघट्टा, नौगढ़ क्षेत्र में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। रात्रि हो या दिन चार-चार घंटे की कटौती हो रही है। इससे ग्रामीणों को रात-रात भर जागकर बितानी पड़ रही है। बिजली न रहने से क्षेत्र के छोटे-छोटे उद्योग, इलेक्ट्रानिक दुकानें, सहज जन सेवा केंद्र भी नहीं चल पा रहे हैं। कस्बावासियों, ग्रामीणों ने चेताया रोस्टर के अनुरूप बिजली की आपूर्ति नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।

ग्रामीण किशोर शर्मा, डाक्टर अवधेश सिंह, अर्जुन यादव, राकेश केशरी, विष्णु कुमार, गुरु नाम सिंह, ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने कहा दस दिन से कटौती का खेल चल रहा है। रात्रि में नौ बजते ही बिजली चली जाती है। कभी एक बजे तो कभी दो बजे आपूर्ति शुरू होती है। इसके बाद सुबह सात से नो बजे कटौती होती है। दोपहर 12 बजते-बजते फिर से तीन घंटे की कटौती की जा रही है। इस क्षेत्र में बमुश्किल छह घंटे आपूर्ति हो रही है। जबकि रोस्टर के अनुसार 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं दी गई तो तहसील मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी