सड़क सुरक्षा प्रचार रथ यातायात नियमों के प्रति करेगा जागरूक

जागरण संवाददाता चंदौली सड़क सुरक्षा प्रचार रथ जिले में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:32 PM (IST)
सड़क सुरक्षा प्रचार रथ यातायात नियमों के प्रति करेगा जागरूक
सड़क सुरक्षा प्रचार रथ यातायात नियमों के प्रति करेगा जागरूक

जागरण संवाददाता, चंदौली : सड़क सुरक्षा प्रचार रथ जिले में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करेगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इसके पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जागरूकता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में सीधा प्रसारण किया गया।

डीएम ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिवहन व पुलिस विभाग को नोडल बनाया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (परिवहन निगम), सूचना व जनसम्पर्क विभाग और नगरीय निकाय सहयोगी की भूमिका में होंगे। शासन का प्रमुख उद्देश्य है कि आमजन में जागरूकता आए। ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। अभियान के समापन के बाद सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा होगी। स्कूलों व महाविद्यालयों में स्लोगन, कविता लेखन, रंगोली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एनसीसी कैडेट, एनएसएस, स्काउट-गाइड का सहयोग भी लिया जाएगा। सड़क अभियांत्रिकी के अन्तर्गत जनपद के सभी ब्लैक स्पाट, क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का निरीक्षण, अवैध ढाबों का हटाया जाना एवं अवैध कट को बंद किया जाना प्रस्तावित है। स्वास्थ्य विभाग चालकों व परिचालकों की स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराएगा। परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ विजयप्रकाश सिंह, विनय कुमार, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, राजेश्वर कुशवाहा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी