सीएचसी का आरओ खराब, पेयजल को भटक रहे मरीज

कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पीने का पानी को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:48 PM (IST)
सीएचसी का आरओ खराब, पेयजल को भटक रहे मरीज
सीएचसी का आरओ खराब, पेयजल को भटक रहे मरीज

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पीने का पानी को बनाई गई प्याऊ पेयजल टंकी की लीकेज के चलते शोपीस बन कर रह गई है।

उधर आरओ भी खराब हो गया है। इससे दूर दराज के मरीजों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अवधेश पटेल और सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी इसे बदलवाया नहीं जा सका। क्षेत्र के अस्पताल में आए मौलाना यादव, सुरेंद्र, काशीनाथ, कृष्ण कुमार जायसवाल, विजय कुमार, विनोद कुमार, सुमित्रा, राजमति आदि कहा टंकी लीकेज होने से इसमें पानी नहीं भरा जा रहा। गर्मी में मरीज पेयजल को या तो कस्बे में जाते हैं या आसपास के घरों से पानी मांगते हैं। मामूली सी खराबी के चलते अस्पताल में पेयजल संसाधन भी ठीक नहीं कराया जा रहा है। एमओ डाक्टर अवधेश पटेल ने बताया इसकी मरम्मत को सीएमओ और कार्यदाई संस्था को पत्र लिखा गया है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी