1892 खाताधारकों को 105 करोड़ ऋण का मिला चेक

चंदौली मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मंगलवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:31 PM (IST)
1892 खाताधारकों को 105 करोड़ ऋण का मिला चेक
1892 खाताधारकों को 105 करोड़ ऋण का मिला चेक

जागरण संवाददाता, चंदौली : मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मंगलवार को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 1892 खाताधारकों को 105 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। महानिदेशक वित्त शिव सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों को बैंकों से संचालित ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ऋण पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी।

महानिदेशक ने कहा बैंकों की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऋणी खाताधारक यदि समय से अदायगी और पैसे का सदुपयोग करें तो वे बार-बार ऋण ले सकते हैं। बैंकों के साथ भरोसा कायम रखना बेहद जरूरी है। गरीबों के जनधन खाते खोले जा रहे हैं। वहीं पटरी व्यापारियों की मदद के लिए मुद्रा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उन्हें न्यूनतम 10 हजार तक ऋण दिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा, विभिन्न योजनाओं के लिए चयनित लाभार्थियों को ऋण योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसमें बैंक लापरवाही न करें। लोन देने में आनाकानी की वजह से सरकार की स्वरोजगार से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा पूरी नहीं हो पाती है। ऋण लेने वाले समय से इसकी वापसी कर बैंकों के साथ भरोसा कायम रहें। एलडीएम शंकरचंद सामंत ने बताया कि जिले में 168 बैंक शाखाएं हैं। वहीं 118 एटीएम लगाए गए हैं। जिले में अब तक 7.68 लाख लोगों के बैंकों में जनधन खाते खोले गए हैं। 2.78 लाख सुरक्षा बीमा खाते खोलने के साथ ही 5.42 लाख डेबिट कार्ड बनवाए गए हैं। 68 हजार लोगों को जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना का 50 हजार और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 7895 लाभार्थियों को 135 करोड़ ऋण वितरित किया गया है। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी