संयम और सुरक्षा एड्स से करेगा रक्षा

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर/इलिया (चंदौली) विश्व एड्स दिवस पर नगर व ग्रामीण इलाकों में स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:51 PM (IST)
संयम और सुरक्षा एड्स से करेगा रक्षा
संयम और सुरक्षा एड्स से करेगा रक्षा

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर/इलिया (चंदौली) : विश्व एड्स दिवस पर नगर व ग्रामीण इलाकों में स्कूली बच्चों की ओर से रैली निकालकर लोगों को खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया।

हरिशंकरपुर स्थित रोशनी पब्लिक स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों ने विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां समझदारी दिखाओ-एड्स भगाओ, संयम और सुरक्षा-एड्स से करेगा रक्षा आदि नारे लगाए। स्कूल में आकर एड्स रेड रिबन चिह्न बनाकर सबको जागरूक करने का प्रयास किया।

इकबाल अहमद ने कहा सब मिलकर इससे मुकाबला करेंगे, तभी रोग को जड़ से समाप्त कर सकते हैं। नशा करने वाले दूसरों की सूइयां इस्तेमाल करते हैं, उन पर अंकुश लगाया जाना बहुत जरूरी है। इस रोग के बारे में जरा सी जानकारी होने पर तुंरत टेस्ट करवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसका निशुल्क इलाज किया जाता है। अफशां इशरत, शाहिना परवीन, अहमद खान, विजेंद्र त्यागी, ब्रिजेश मुरारी, सतीश कुमार, जितेंद्र सिंह, हुमा शमीम, रमन गुप्ता रहीं।

इलिया प्रतिनिधि के अनुसार : विश्व एड्स दिवस पर क्षेत्र के बरहुआ स्थित मृत्युंजय हास्पिटल के आयुर्वेद चिकित्सक डाक्टर अशोक कुमार दुबे ने मरीजों को जागरूक किया। सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा असुरक्षित यौन संबंध से एड्स की बीमारी फैलती है। मादक औषधियों के आदी व्यक्ति की उपयोग की गई सिरिज व सूई का प्रयोग कदापि न करें। किसी अनजान व्यक्ति का रक्त न लें। डिस्पोजेबल सिरिज, सूई व अन्य चिकित्सीय उपकरणों को 20 मिनट पानी में उबालकर जीवाणुरहित करने के बाद ही उपयोग करें।

रोगी को पौष्टिक भोजन करना चाहिए। रोगी को उपयोगी और रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रहना चाहिए। मसालेदार, तेल और अम्लीय खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। आशीष पांडेय, सुड्डू तिवारी, कंचन, राजेन्द्र, रामभजन, अरविद चौबे आदि थे।

chat bot
आपका साथी