तीन दिन की मोहलत, खुद हटा लें अतिक्रमण

पड़ाव से पचफेड़वा तक जीटी रोड व हाईवे के सर्विस रोड किनारे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:39 PM (IST)
तीन दिन की मोहलत, खुद हटा लें अतिक्रमण
तीन दिन की मोहलत, खुद हटा लें अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, चंदौली : पड़ाव से पचफेड़वा तक जीटी रोड व हाईवे के सर्विस रोड किनारे अवैध निर्माण जल्द ही हटाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण करने वालों को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। अवधि बीतने के बाद विभाग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। इसका खर्च अतिक्रमणकारियों से ही वसूला जाएगा।

जीटी रोड व राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे जहां भी बस्तियां हैं, वहां अवैध कब्जा किया गया है। लोगों ने कच्चे-पक्के निर्माण करा लिए हैं। वहीं पक्के चबूतरे बनाने के साथ ही टिन शेड आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया है। पीडब्ल्यूडी अतिक्रमणकारियों को खुद कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस भेजकर हिदायत दे चुका है। हालांकि इसका कोई असर कब्जा धारकों पर नहीं हो रहा है। ऐसे में विभाग अब सख्ती के मूड में है। अतिक्रमणकारियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। लोगों को निर्धारित अवधि के अंदर स्वत: अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है। यदि निर्देश की अनदेखी हुई तो विभाग जेसीबी मशीन लगाकर अवैध अतिक्रमण हटवाएगा। पड़ाव से लेकर पचफेड़वा तक एक साथ अभियान चलेगा। अवैध कब्जा हटाने में जो खर्च आएगा, उसे अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। एक्सईएन डीपी सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी