रैली निकाल टीकाकरण के लिए किया जागरूक

ग्राम्या संस्थान आक्सफैम इंडिया व सहयोग संस्थान की ओर से को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:03 PM (IST)
रैली निकाल टीकाकरण के लिए किया जागरूक
रैली निकाल टीकाकरण के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : ग्राम्या संस्थान, आक्सफैम इंडिया व सहयोग संस्थान की ओर से कोविड व मरीजों के अधिकार को लेकर रविवार को जरहर गांव में रैली निकाली गई। लालतापुर गांव में बैठक कर कोविड से बचाव व टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

वक्ताओं ने कहा अस्पतालों में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) शुरू हो चुकी है इसलिए इधर-उधर भटकने के बजाय सरकारी अस्पतालों में इलाज कराएं। मौजूदा समय में कोरोना का डर अब भी बना हुआ है। इससे बचाव को शारीरिक दूरी अपनाएं, हाथों को साबुन से धोएं और 18 वर्ष के ऊपर का हर व्यक्ति कोरोना टीका लगवाए। यह जीवन रक्षक टीका है। इसे लगवाने से व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं होगा। त्रिभुवन ने कहा कोरोना वायरस की नई लहर सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रही है। इससे बचने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करें, मास्क पहनें। रामविलास सिंह ने कहा वायरस से बचने एवं लड़ने के लिए टीकाकरण जरूरी है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने से मौत और खतरनाक संक्रमण का खतरा बेहद कम हो जाता है। टीका लगवाने के बाद अगर अस्वस्थ महसूस करते हैं तो अपने डाक्टर से बात करें या हेल्पलाइन 1075 पर फोन करें। सविता, फूलमती, इनरी, पार्वती, बिमली, गुजराती, रीता, सजीवन, सीता, अशोक अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी