कोटेदारोंका एफसीआइ गोदाम पर प्रदर्शन

विकासखंड क्षेत्र के कोटेदारों ने सोमवार को अपनी मांगो को लेकर एफसीआई गोदाम पर प्रदर्शन किया और मांगो को पूरा होने तक राशन न उठाने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:15 PM (IST)
कोटेदारोंका एफसीआइ गोदाम पर प्रदर्शन
कोटेदारोंका एफसीआइ गोदाम पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, चंदौली/धानापुर: कोटेदारों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर एफसीआइ गोदामों पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो राशन का उठान नहीं करेंगे।

सदर ब्लाक के कोटोदारों ने मुख्यलय स्थित एफसीआइ गोदाम पर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कोटेदारों को 25 हजार रुपये मानदेय देने के साथ ग्राम प्रधानों ने सत्यापन कार्य बंद कराया जाय। वहीं लदाई, उतराई का भुगतान विभागीय स्तर पर कराया जाय। इस दौरान आशुतोष ¨सह, राजेंद्र, रूद्रप्रताप, दीनानाथ , ¨रकु आदि कोटेदार उपस्थित थे।

धानापुर में कोटेदारों ने एफसीआइ गोदाम पर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया। कोटेदार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत डोर टू डोर डिलवरी के कायदों को पूरा न करने को लेकर नाराज थे। सख्त लहजे में चेतावनी दी कि मांग पूरा न होने तक राशन नहीं उठाएंगे। धानापुर में राजनरायन ¨सह,रामजी ¨सह, लल्लन वर्मा,दिनेश रॉय, अबुल मोहसिन खान,अरविन्द मिश्रा, राजेश,राजेंद्र यादव, गुड्डू सोनकर, सुदामा आदि उपस्थित थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एफसीआइ गोदाम पहुंचे कोटेदारों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत डोर टू डोर डिलवरी का प्रावधान है। अधिकारी उसे मानने को तैयार नहीं, जिससे कोटेदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मांग किया कि हमारा वेतन तय किया जाना चाहिए। प्रति ¨क्वटल कमीशन भी दिया जाय। जांच के नाम पर न परेशान किया जाय न ही कोई मुकदमा पंजीकृत किया जाय। चहनियां में कोटेदार आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डिलर्स फेडरेशन इकाई उत्तर प्रदेश की ओर से गोदाम बंदकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रामजी चौरसिया, ज्ञानधर मिश्रा, आनन्द ¨सह, श्याम नारायण गुप्ता, अजंनी मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, विरबहादुर ¨सह, विनोद, शम्भु यादव, दया ¨सह, राजमणी आदि कोटेदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी