एन-95 मास्क 10 रुपये महंगा, 30 फीसद खपत

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना काल में एन-95 मास्क की खपत में लगभग 30 फीसद तक वृद्धि हुइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:30 PM (IST)
एन-95 मास्क 10 रुपये 
महंगा, 30 फीसद खपत
एन-95 मास्क 10 रुपये महंगा, 30 फीसद खपत

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना काल में एन-95 मास्क की खपत में लगभग 30 फीसद तक वृद्धि हुई है। इससे दाम बहुत अधिक तो नहीं बढ़े, फिर भी लोगों को 10 रुपये अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। वर्तमान एन-95 मास्क खरीदने के लिए लोगों को 50 से 60 रुपये देने पड़ रहे हैं। हालांकि जिले में फिलहाल कहीं मास्क की किल्लत नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण घातक है। ऐसे में लोग सूती की बजाए सर्जिकल अथवा एन-95 मास्क लगा रहे हैं। कोविड-19 वायरस के इस बार हवा में होने की खबरें है। ऐसे में लोगों का सूती मास्क से भरोसा कम हुआ है। यदि सूती मास्क लगा भी रहे तो उपर सर्जिकल अथवा एन-95 मास्क चढ़ा ले रहे। ताकि किसी तरह का खतरा न रहे। सबसे अधिक भरोसा एन-95 मास्क पर देखने को मिल रहा है। पिछले साल की तुलना में अब इसकी आपूर्ति भी पर्याप्त है। ऐसे में अधिकांश दवा की दुकानों पर 50 से 60 रुपये में मिल जा रहा है। मुख्यालय स्थित मेडिकल स्टोर संचालक वैभव सिंह ने बताया कि एन-95 मास्क की कोई कमी नहीं है। कीमत भी सामान्य ही है। 45 से 60 रुपये तक में इसकी बिक्री की जा रही है। ट्रिपल लेयर वाले एन-95 मास्क संक्रमण को रोकने में काफी हद तक कारगर हैं। दरअसल, संकट काल में कोरोना की दवाइयां, मास्क, सैनिटाइजर आदि की आपूर्ति को लेकर औषधि प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। शुरूआत में जिले में कोविड मेडिसिन किट का टोटा था। हालांकि दो-तीन के बाद इसकी पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति कराई गई। वहीं सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को दवा, मास्क और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि किल्लत न होने पाए। इसका असर दिख रहा है। फिलहाल जिले में स्थिति नियंत्रण में है।

chat bot
आपका साथी