सीबीएसई दसवीं में सनबीम स्कूल की प्राची प्रथम व सृष्टि दूसरे स्थान पर

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) सीबीएसई दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:34 PM (IST)
सीबीएसई दसवीं में सनबीम स्कूल की प्राची प्रथम व सृष्टि दूसरे स्थान पर
सीबीएसई दसवीं में सनबीम स्कूल की प्राची प्रथम व सृष्टि दूसरे स्थान पर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : सीबीएसई दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। जिले में सनबीम स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। विद्यालय की प्राची सिंह को 99.2 प्रतिशत अंक मिले और जिले में प्रथम रहीं। इसी विद्यालय की सृष्टि श्रीवास्तव ने 98.8 लेकर दूसरा और पार्थ पाठक व शशिभूषण शर्मा 98.6 प्रतिशत अंक से तीसरे स्थान पर रहे। कोरोना काल के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। शासन के निर्देश पर विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन व छमाही के अंकों के आधार पर बोर्ड ने परिणाम तैयार कर लिया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र विद्यालय पहुंचे और गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। प्रबंध समिति के सदस्य सीए अभिषेक तुलस्यान व सीए मयूर अग्रवाल ने छात्रों का माल्यार्पण किया।

छमाही के अंक को आधार बनाकर विद्यालय का परिणाम घोषित हुआ है। अधिकांश छात्रों को गणित अंग्रेजी में शत प्रतिशत अंक मिले। वहीं हिदी, गणित, सामाजिक विज्ञान संगीत व कंप्यूटर विषय में 32 छात्रों को छोड़ किसी का शत प्रतिशत अंक नहीं आ सका। हालांकि जिले के 32 विद्यालयों में छात्रों का शत प्रतिशत अंक रहा। रिजल्ट आने की सूचना पर छात्र पहले ही अपने-अपने विद्यालयों में पहुंच गए। जैसे-जैसे छात्रों का परिणाम घोषित होता रहा वे खुशी से उछल पड़ते। अव्वल छात्रों के साथ अन्य छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। वहीं छात्रों को सम्मानित भी किया। एसजी पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 248 छात्र छात्राओं में 16 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने छात्रों को बधाई दी। लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में कुमुद कुमारी गुप्ता ने 95.4, रत्नदीप कौर, अदित्य यादव ने 94.2 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य बिदु प्रकाश सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। एसआरबी स्कूल में वैष्णवी पांडेय ने 96.8 प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया। प्रबंधक तारकेश्वर चौबे व प्रधानाचार्य एसपी पांडेय ने छात्रों को बधाई दी। केंद्रीय विद्यालय में पल्लवी को 96.4 व रेलवे इंटर कालेज की मुस्कान को 94 प्रतिशत अंक मिले। मानस कांवेंट स्कूल के कुमार युवराज ने 95.8 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डाक्टर एस नाथ ने छात्रों को बधाई दी। पड़ाव के सेमरा स्थित सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर की मोनिका कुमार ने 97.4 मिले और वह टाप रहे। प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने छात्रों के उज्जवल की कामना की। डालिम्स के शिवांश ने 98.2 व एसआरवीएस के रोशन यादव को 96.6 फीसद अंक मिले। डालिम्स सनबीम स्कूल के शिवांश राय ने 98.2 प्रतिशत प्रबंधक डाक्टर विवेक प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक बीएस राय छात्रों को सम्मानित किया। सिकंदरपुर व पचफेड़वा स्थित स्व. रामविलास सिंह शिक्षण संस्था के एक दर्जन छात्रों ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह, सहायक प्रबंध निदेशक श्यामजी सिंह, निदेशक सरिता सिंह ने छात्रों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी