पुलिस की निगरानी में की जा रही विद्युत आपूर्ति

जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) कोयले की कमी को लेकर विद्युत कटौती का असर कस्बा और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:53 PM (IST)
पुलिस की निगरानी में की जा रही विद्युत आपूर्ति
पुलिस की निगरानी में की जा रही विद्युत आपूर्ति

जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : कोयले की कमी को लेकर विद्युत कटौती का असर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों नाम मात्र के बराबर है। इसके बाद भी पिछले तीन दिनों से पुलिस की निगरानी में विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। हालांकि शासन की ओर से शाम छह से सुबह 7 बजे तक बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया गया है। शासन की ओर से तहसील मुख्यालय पर 20 से 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटा विद्युत आपूर्ति का निर्देश है। पिछले कुछ दिनों से कोयले की स्टाक कम होने से ग्रामीण और तहसील मुख्यालय पर विद्युत कटौती होने से कर्मचारी परेशान थे। लेकिन प्रशासन के प्रयास से विभागीय अधिकारी रोस्टर के अनुसार बिजली देने की कवायद में जुटे हैं। अधीशासी अभियंता आशीष सिंह ने बताया कि रोस्टर के अनुसार बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस को उपकेन्द्रों पर तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी