रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर पुलिस की नजर, छापेमारी

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना काल में दवाइयों व रेडमेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:56 PM (IST)
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर पुलिस की नजर, छापेमारी
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर पुलिस की नजर, छापेमारी

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना काल में दवाइयों व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस ने सोमवार की सुबह नगर में दवा की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों के यहां इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में पड़ताल की गई। हालांकि कहीं भी इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी नहीं मिली। सीओ ने दुकानदारों को हिदायत दी कि अभियान जारी रहेगा, यदि कोई दुकानदार दवा की जमाखोरी अथवा कालाबाजारी करते पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं। मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही दुकान का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में कोरोना काल में दवाइयों व इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं। इस पर प्रशासन ने छापेमारी अभियान शुरू किया है। सीओ राजदीप सिंह व कोतवाल अशोक मिश्रा ने हमराहियों के साथ सोमवार को मुख्यालय स्थित दवा की दुकानों व नर्सिंग होम में छापेमारी की। यहां दवाइयों की उपलब्धता आदि के बारे में पड़ताल की गई। दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी बात कर पता लगाने की कोशिश की गई कि दुकानदार दवाइयों की अधिक कीमत तो नहीं वसूल रहे। अभियान से दवा कारोबारियों में खलबली मची रही। हालांकि छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। सीओ ने दुकानदारों को हिदायत दी कि दवाइयों की निर्धारित दर पर ही बिक्री करें। आपदा को मुनाफा का जरिया बनाकर ग्राहकों से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है। कहा, कोरोना काल में दवा दुकानदारों की भूमिका और बढ़ गई है। ऐसे में सहयोगात्म रवैया अपनाएं। दुकानों पर आने वाले लोगों से शारीरिक दूरी का पालन कराएं। ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे। पुलिसकर्मियों ने अन्य दुकानदारों को भी कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए चेताया।

chat bot
आपका साथी