बिना मास्क व 16 दुकानदारों का पुलिस ने काटा चालान

कोरोना क‌र्फ्यू में बेवजह घूमने वाले लोगों पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:24 PM (IST)
बिना मास्क व 16 दुकानदारों का पुलिस ने काटा चालान
बिना मास्क व 16 दुकानदारों का पुलिस ने काटा चालान

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर/पड़ाव (चंदौली) : कोरोना क‌र्फ्यू में

बेवजह घूमने वाले लोगों पर शुक्रवार को पुलिस का चाबुक चला। जागरूक

करने के बावजूद लापरवाह बने 16 दुकानदारों व बाजार में अकारण घूमने वालों का चालान काटा गया। एसडीएम व सीओ सदर ने पीडीडीयू नगर से लगायत पड़ाव चौराहे तक अभियान चलाया। अधिकारियों के अचानक धमकने से लोगों में खलबली मच गई। इस दौरान खुली दुकानों को प्रशासन ने बंद करवा दिया। साथ ही लाकडाउन के समय घरों में रहने की हिदायत दी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शासन ने सोमवार तक कोरोना क‌र्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। कुछ दिनों तक तो लोगों ने कोरोना क‌र्फ्यू का पालन किया लेकिन जैसे जैसे लाकडाउन की अवधि बढ़ने लगी वैसे वैसे बाजार में लोगों की चहलकदमी भी दिखने लगी। लाख प्रयास के बाद भी लापरवाह लोग नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे। गुरुवार को तो बाजार में पांव रखने तक की जगह नहीं थी। लोगों की नासमझी से संक्रमण के बढ़ने का खतरा मंडराने लगा था। सुबह उपजिलाधिकारी और पुलिस

क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ नगर में भ्रमण करने निकले। सुबह के समय काली मंदिर व गल्लामंडी मार्ग पर कई दुकानें खुली मिलीं। पुलिस कर्मियों ने तत्काल सभी दुकानों को बंद करवा दिया। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी कि कोरोना क‌र्फ्यू का पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रशासनिक अमला पड़ाव चौराहे पर पहुंचा।

यहां भी दर्जनों दुकानें खुली मिलीं। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलेभर में लाकडाउन घोषित किया

गया है। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क पहनने के

लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग कोविड 19 का उल्लंघन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी