पुलिस पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, आइपीएस ने ट्वीट की रेट लिस्ट

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) चंदौली पुलिस के भ्रष्टाचार की सूची शुक्रवार को स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:00 AM (IST)
पुलिस पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, आइपीएस ने ट्वीट की रेट लिस्ट
पुलिस पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, आइपीएस ने ट्वीट की रेट लिस्ट

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : चंदौली पुलिस के भ्रष्टाचार की सूची शुक्रवार को सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुई, प्रदेश में खलबली मच गई। वायरल सूची में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कोतवाली के कारनामे में कोयला, शराब, जमीन कब्जा व रेलवे ठेके से जुड़े कई लोगों के नाम बताए गए हैं। आइपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के अनुसार मुगलसराय कोतवाली में प्रतिमाह 35 लाख रुपये की वसूली होती है। इसमें केवल गांजा की बिक्री से 25 लाख रुपये वसूली बताई जा रही है।

अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट में वाराणसी के आइजी रेंज, एडीजी जोन व यूपी पुलिस को भी टैग किया है। इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने सूची वायरल प्रकरण की रिपोर्ट एसपी चंदौली से तलब की है। हालांकि एसपी हेमंत कुटियाल ने नगर की एक महिला की ओर से पोस्ट वायरल करने की जानकारी दी है। वैसे मामले की तह तक जाने के लिए एसपी ने खुद ही कमान संभाल ली है। सोशल मीडिया पर वायरल वसूली की सूची में 20 लोगों का नाम दर्ज है।

===

मामले की जांच एएसपी प्रेमचंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी सूची की उन्हें जानकारी है। कहा पीडीडीयू नगर की एक महिला ने बदले की भावना से यह सूची पूर्व आइपीएस को भेजी है। उसकी भी जांच कराई जा रही है।

हेमंत कुटियाल, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी