पीएम पांच अगस्त को कार्डधारकों से करेंगे संवाद, कोटे की दुकानों पर होगा प्रसारण

जागरण संवाददाता चंदौली प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अन्न महोत्सव को सफल बनाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:10 PM (IST)
पीएम पांच अगस्त को कार्डधारकों से करेंगे संवाद, कोटे की दुकानों पर होगा प्रसारण
पीएम पांच अगस्त को कार्डधारकों से करेंगे संवाद, कोटे की दुकानों पर होगा प्रसारण

जागरण संवाददाता, चंदौली : प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल 'अन्न महोत्सव' को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है। पांच अगस्त को पीएम कार्डधारकों से बात करेंगे। हालांकि यह महोत्सव कोटे की दुकानों पर 31 अगस्त चलेगा। अभियान को सफल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। इसमें जिले के लाभार्थी भी शामिल हो सकते हैं। कोटे की दुकानों पर इसके प्रसारण के लिए टीवी की व्यवस्था की जाएगी। वैसे अभियान की निगरानी के लिए जिलाधिकारी ने न्याय पंचायतवार 106 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। कोरोना काल में सरकार कार्डधारकों में मुफ्त अनाज का वितरण कर रही है। हालांकि काफी संख्या में लाभार्थी अनाज प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। शासन ने इस बार शत-प्रतिशत लाभार्थियों के घरों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने की योजना बनाई है। जो लाभार्थी कोटे की दुकानों पर आकर अनाज प्राप्त कर नहीं कर पाएंगे, उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा। पीएम लाभार्थियों से संवाद कर अभियान की सार्थकता पर चर्चा करेंगे। साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। विशेष अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जनपद में अनाज के साथ दिए जाने वाले 20 हजार बैग पहुंच गए हैं। वहीं एसडीएम, आपूर्ति, विपणन, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग समेत अन्य विभागों के कुल 106 अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। उन्हें खाद्यान्न वितरण की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अफसर लगातार चक्रमण कर जायजा लेंगे। प्रत्येक कोटे की दुकान पर 100 कार्डधारकों को इकट्ठा करना होगा। हालांकि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। महोत्सव का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

जिले में लगभग 3.50 लाख लाभार्थी हैं। इनमें अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक शामिल हैं। अन्न महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रह सके। कोटे की दुकान से अनाज न प्राप्त करने वाले कार्डधारकों के घरों से भाजपा कार्यकर्ता और सरकारी कर्मी अनाज पहुंचाएंगे। इसके लिए आपूर्ति विभाग व पार्टी के रूपरेखा तैयार कर ली है। ' अन्न महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए नोडल नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्हें खाद्यान्न वितरण की निगरानी और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संजीव सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी