जमीन संबंधित विवादों की भरमार, मौके पर करें निस्तारण

जागरण संवाददाता चंदौली जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:04 PM (IST)
जमीन संबंधित विवादों की भरमार, मौके पर करें निस्तारण
जमीन संबंधित विवादों की भरमार, मौके पर करें निस्तारण

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने अलीनगर थाना व मुगलसराय कोतवाली में फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान भूमि विवाद के जुड़े मामलों की भरमार रही। डीएम ने इसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने कहा, राजस्व विभाग पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें। एसपी ने गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के मामलों में प्रभावी कार्रवाई पर जोर दिया। मामलों के निस्तारण में शीघ्रता दिखाएं। तय सीमा के अंदर मामले निस्तारित होने चाहिए। अंत में थाना कार्यालय, अभिलेख, महिला हेल्प डेस्क, निर्माणाधीन बैरक आदि का अवलोकन किया। नौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार : थाना सभागार में उप जिलाधिकारी डाक्टर अतुल गुप्ता की मौजूदगी में आयोजन हुआ, मात्र तीन प्रार्थना पत्र आए। सभी का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता, एसओ नौगढ़ राजकुमार यादव, अमदहां चौकी प्रभारी राधाकृष्ण यादव, चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज रामनयन यादव आदि उपस्थित थे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार : सीओ शेषमणि पाठक की अध्यक्षता में कोतवाली में समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान अधिकारी इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। ऐसे में सीओ ने पुलिसकर्मियों व राजस्वकर्मियों को दायित्वों का पाठ पढ़ाया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार : कोतवाल लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान आठ शिकायतें आईं। तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामले संबंधित कर्मचारियों को सौंप दिए गए। कहा सभी मामले एक सप्ताह में निबटाएं, जरूरत पड़े तो तुरंत सूचना दें पुलिस फोर्स भेज दी जाएगी। चंदरखा में हटवाया अतिक्रमण

जिलाधिकारी व एसपी के सामने अलीनगर थाने में समाधान दिवस के दौरान नियामताबाद ब्लाक के चंदरखा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत आई। डीएम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्राम समाज की जमीन की मापी कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान कानूनगो दिनेश सिंह, एसओ संतोष सिंह, लेखपाल अजीत कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी