मार्ग किनारे लटक रहे खंभे, आए दिन हो रहे हादसे

जागरण संवाददाता इलिया (चंदौली) जर्जर विद्युत तार व सड़क किनारे लटक रहे खंभों से आमजन सु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:42 PM (IST)
मार्ग किनारे लटक रहे खंभे, आए दिन हो रहे हादसे
मार्ग किनारे लटक रहे खंभे, आए दिन हो रहे हादसे

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : जर्जर विद्युत तार व सड़क किनारे लटक रहे खंभों से आमजन सुरक्षित नहीं हैं। यह हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे खंभे कब धराशायी हो जाएंगे, कहना मुश्किल है। आरोप है कि सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी मौन हैं।

कई बार वाहनों की टक्कर से खंभे गिरकर हादसे का कारण बन रहे हैं। शिकायत पर बजट नहीं होने का रोना रोकर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते हैं। तार टूटकर गिरने से पूरे फीडर की आपूर्ति घंटों बंद होना आम बात है। समस्या का निदान नहीं होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही। कलानी-शिवपुर मार्ग पर सड़क के किनारे विद्युत पोल लटक रहे हैं। दशकों पूर्व इन खंभों पर लगाए गए तार भी ढीले हो गए हैं। इसके चलते तार कई स्थानों पर नीचे की ओर लटक गए हैं। उपभोक्ताओं ने कहा समय रहते तार व खंभों को दुरुस्त नहीं कराया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी