छात्रों के शैक्षिक उन्नयन में व्यक्तित्व निर्माण अहम

चकिया (चंदौली) गायघाट स्थित कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक संकुल मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:51 PM (IST)
छात्रों के शैक्षिक उन्नयन में व्यक्तित्व निर्माण अहम
छात्रों के शैक्षिक उन्नयन में व्यक्तित्व निर्माण अहम

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : गायघाट स्थित कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक संकुल मासिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक, शिक्षामित्र,शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रतिभाग किए।

छात्रों के शैक्षिक उन्नयन, व्यक्तित्व निर्माण, नवीन शोध व नवाचार, ज्ञान-निर्माण प्रक्रिया में सामुदायिक सहभागिता, अभिभावक सम्पर्क, विविध आनलाइन प्रोग्राम, दूरदर्शन कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवानंद सिंह ने कहा कि शैक्षिक मूल्यों, शिक्षाधिकारों व शिक्षकों के हित में हमें गंभीर होना होगा। कहा कि इस जंगल में पाषाण का सीना चीरकर ज्ञान के बीज बोने वाले सभी शिक्षक बंधु चाणक्य कुल की परंपरा का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। बाबूलाल, वेद प्रकाश, राजीव कुमार ,अनिल यादव, इमरान अली, रविशंकर तिवारी आदि शिक्षकों ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता नोडल संकुल विनय सिंह व संचालन बजरंग यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी