जनवादी नौजवान सभा ने निकाला जुलूस, की नारेबाजी

जागरण संवाददाता नियामताबाद (चंदौली) भारत की जनवादी नौजवान सभा मंडल इकाई मुगलसराय के कार्यकर्ता प्रर्दशन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:31 PM (IST)
जनवादी नौजवान सभा ने  निकाला जुलूस, की नारेबाजी
जनवादी नौजवान सभा ने निकाला जुलूस, की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : भारत की जनवादी नौजवान सभा मंडल इकाई मुगलसराय के कार्यकर्ताओं ने शहीद- ए -आजम भगत सिंह के 113 वीं जयंती के अवसर पर रविवार को पांडेयपुर बाजार में जुलूस निकाला। कल कारखानों को पुन: शुरू करने, खाली पदों पर भर्ती करने आदि के समर्थन में नारेबाजी की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलाबचंद ने कहा कि देश में अस्सी के दशक के बाद की सरकारों ने निजीकरण, उदारीकरण, वैश्वीकरण की जो आर्थिक नीतियां अपनाई, उससे देश में रोजगार का संकट कम नहीं हुआ। कहा कि आज युवा गांवों से शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। खेती के काम के दिन घट रहे हैं, मनरेगा में कार्य दिन औसत 45 का है । कहा कि देश में मोदी सरकार की युवा विरोधी गतिविधियों के कारण बेरोजगारी विस्फोटक हाल में पहुंच रही है। जालंधर, दुलारे, रामलोचन, अरविद, सहेंद्र, कालीचरण, सुजीत कुमार, जयंत हिमांचल, शंकर, सुदर्शन, आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता कमलेश कुमार व संचालन सुजीत कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी