उमस से बिलबिलाए लोग, बिजली कटौती से संकट

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा। हालात यह कि कभी आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:32 PM (IST)
उमस से बिलबिलाए लोग, बिजली कटौती से संकट
उमस से बिलबिलाए लोग, बिजली कटौती से संकट

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा। हालात यह कि कभी आसमान में काले बादल छा जा रहे तो कभी कड़ी धूप निकल आ रही। हालांकि उमस बरकरार रही, इससे लोग बिलबिला रहे। े बिजली की आंख मिचौली ने सबको बेचैन कर दिया।

पिछले दिनों तेज बारिश हुई तो दो दिन के लिए मौसम सुहाना हुआ। दो दिन से भीषण गर्मी से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पंखे की हवा में भी पसीना नहीं सूख रहा। सुबह से ही कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहे। सुबह के समय तेज धूप निकली लेकिन दोपहर के समय आसमान में बादल छा गए।

बारिश की टकटकी लगाए लोगों को निराशा ही हाथ लगी। उधर बिजली कटौती रुकने का नाम नहीं ले रही। हर घंटे पर ट्रिपिग हो रही है, इससे इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो रहा है। बिजली कटते ही लोग घरों के बाहर निकल आ रहे लेकिन उमस की वजह से बाहर भी राहत नहीं मिल रही। दिनभर पसीना पोंछते बीत रहा है।

chat bot
आपका साथी