गड्ढे में सड़क तलाशने को विवश हुए राहगीर

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर के काली महाल से ओड़वार जाने वाला मार्ग पूरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:01 PM (IST)
गड्ढे में सड़क तलाशने
को विवश हुए राहगीर
गड्ढे में सड़क तलाशने को विवश हुए राहगीर

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर के काली महाल से ओड़वार जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं इससे राहगीरों के लिए आवागमन नाकों चने चबाने जैसा हो गया है। स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां कभी सड़क भी थी।

आठ वर्ष पूर्व मार्ग का निर्माण कराया गया था। इस सड़क से लगभग आधा दर्जन गांव के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। निर्माण के बाद सड़क को उसकी स्थिति पर छोड़ दिया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़क दिनों दिन क्षतिग्रस्त होती चली गई। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए वहीं घरों से निकला पानी एकत्र होता रहता है। इस कारण राहगीरों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और वे उसमें गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर स्थानों पर सड़क अपना अस्तित्व ही खो चुकी है। पक्की सड़क कच्ची सड़क में तब्दील हो गई है। इस कारण सड़क पर हमेशा धूल उड़ती रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि वाहन से तो क्या इस सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।

chat bot
आपका साथी