पीडीडीयू जंक्शन से गुजरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

- स्कार्टिंग करते हुए गढ़वा रोड तक गए रनिग स्टाफ बोकारो में टैंकरों में भरी जाएगी आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:47 PM (IST)
पीडीडीयू जंक्शन से गुजरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
पीडीडीयू जंक्शन से गुजरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

- स्कार्टिंग करते हुए गढ़वा रोड तक गए रनिग स्टाफ, बोकारो में टैंकरों में भरी जाएगी आक्सीजन

- कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए रेलवे ने उठाया जिम्मा, डीजल इंजन से चल रही यह ट्रेन

- चुस्त दुरुस्त की गई है सुरक्षा व्यवस्था, जानलेवा महामारी के कारण लिक्विड आक्सीजन की बढ़ी मांग

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद करने वाली रेलवे ने कोरोना पीड़िता की मदद का जिम्मा उठाया है। रेल पटरी पर आक्सीजन एक्सप्रेस भी चल रही। लखनऊ से बोकारो के लिए 20 वैगन वाली आक्सीजन एक्सप्रेस रवाना की गई। गुरुवार की दोपहर दो बजे ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। यहां से स्कार्टिंग करते हुए रनिग स्टाफ आक्सीजन एक्सप्रेस को बोकारो तक ले गए। बोकारो में तीन खाली टैंकरों में आक्सीजन भरी जाएगी। वहां से इसी रास्ते ट्रेन गुजरेगी। रेलवे ने सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की है। डीजल इंजन 70343 के सहारे आक्सीजन एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है। जानलेवा महामारी के कारण लिक्विड आक्सीजन की मांग बढ़ी है। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर इतनी ज्यादा भयावह साबित हुई है कि इस बार आक्सीजन तक की कमी हो गई है। उद्योगों ने भी इंडस्ट्रियल आक्सीजन को अस्पतालों में भेजना शुरू कर दिया। कोरोना पीड़ियों की सांसों की डोर ना थमें, इसलिए रेलवे ने आक्सीजन एक्सप्रेस चलाई है। बोकारो से लिक्विड आक्सीजन लोड करने के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ से बोकारो भेजा गया है ताकि उत्तर प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति हो सके। डीजल इंजन 70343 लगाकर आक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है। पीडीडीयू रेल अधिकारियों के अनुसार आक्सीजन एक्सप्रेस पर तीन खाली टैंकर है। आक्सीजन एक्सप्रेस 11:45 पर कृष्णनगर (लखनऊ) से निकली है। 90 मिनट बाद कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन दो बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर आई।

chat bot
आपका साथी