रेल पटरियों की सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) अंतर रेलवे सेफ्टी आडिट के लिए पूर्व रेलवे की ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:16 PM (IST)
रेल पटरियों की सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान
रेल पटरियों की सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : अंतर रेलवे सेफ्टी आडिट के लिए पूर्व रेलवे की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का दो दिवसीय निरीक्षण शुक्रवार की शाम समाप्त हुआ। पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी चेतन कुमार श्रीवास्तव ने सेफ्टी आडिट का जायजा लिया। विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र, रनिग रूम, क्रू लाबी, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल व्हीकल चेक किया।

मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय सहित परिचालन, विद्युत, यांत्रिक, इंजीनियरिग, सिग्नल और टेलीकाम विभाग प्रमुखों संग डीआरएम सभागार में बैठक की। इससे पहले पीसीएसओ ने पीडीडीयू जंक्शन से डेहरी आनसोन तक विडो निरीक्षण किया। ठंड के मौसम में रेल पटरियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

पीसीएसओ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंडल में दो दिवसीय दौरे पर आए थे। पहले दिन उन्होंने पीडीडीयू जंक्शन से डेहरी आन सोन स्टेशन तक विडो निरीक्षण किया। मार्ग में सैयदराजा स्टेशन, पुल संख्या 676, 716, 676 के समीप कर्व, समपार संख्या 80 व 64, सासाराम स्टेशन व वहां के प्वाइंट व क्रासिग आदि को देखा। संरक्षा टीम ने मंडल में बरते जा रहे सुरक्षा इंतजामों को ठीक पाया। दूसरे दिन प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने जंक्शन की सुरक्षा का निरीक्षण किया। वे पहले मानस नगर स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र गए। यहां चल रही एक-एक कार्याें को देखा। रनिग रूम संख्या 555, क्रू लाबी व एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल व्हीकल का जायजा लिया। अधिकारियों संग बैठक के दौरान पीसीएसओ ने कहा ठंड के मौसम में रेल पटरियां सिकुड़ने लगती है। इसलिए पटरियों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा। कोहरे व धुंध के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ता है। अभी से इसकी तैयारी करनी होगी ताकि ट्रेनों के विलंबित होने पर अंकुश लग सके।

chat bot
आपका साथी