मृतकों के खातों में कर दिया मनरेगा मजदूरी का भुगतान

जागरण संवाददाता चहनियां (चंदौली) विकास क्षेत्र के मटियरा गांव में एक पेंशनधारी की मृत्यु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:45 PM (IST)
मृतकों के खातों में कर दिया मनरेगा मजदूरी का भुगतान
मृतकों के खातों में कर दिया मनरेगा मजदूरी का भुगतान

जागरण संवाददाता, चहनियां (चंदौली) : विकास क्षेत्र के मटियरा गांव में एक पेंशनधारी की मृत्यु 2006 में हो गई थी, लेकिन उनके नाम पर 2014 से मनरेगा मजदूरी का भुगतान हो रहा। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति की एक दिसंबर 20 में मौत हो गई लेकिन उनके नाम पर भी मनरेगा मजदूरी का अब तक का भुगतान हो गया है। ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल के साथ जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि पेंशनधारी को 16 जुलाई 19 से 23 जुलाई 19 तक चकनाली की खोदाई का भुगतान हुआ है। एक से 14 जून 21 तक दूसरी नाली की खोदाई में उसके खाते में मजदूरी का पैसा भेज दिया गया। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति की 10 माह पूर्व मौत हो चुकी है, लेकिन उसके खाते में 23 दिसम्बर से तीन जनवरी 21 तक पैसा भेजा गया गया। गांव के ही एक अन्य जाब कार्डधारक की मौत नौ जून 19 को चुकी है लेकिन उसके खाते में सात नवंबर से 13 नवंबर 18 तक भुगतान हुआ है। ग्रामीणों ने कहा मामले की जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। ऐसा है तो इसकी जांच कराएंगे, पैसे की रिकवरी होगी और संबंधितों पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी