पांच घंटे भीषण जाम में जकड़ा रहा पड़ाव चौराहा

जागरण संवाददाता पड़ाव (चंदौली) स्थानीय चौराहा सोमवार को पांच घंटे तक भीषण जाम में जकड़

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:31 PM (IST)
पांच घंटे भीषण जाम में जकड़ा रहा पड़ाव चौराहा
पांच घंटे भीषण जाम में जकड़ा रहा पड़ाव चौराहा

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : स्थानीय चौराहा सोमवार को पांच घंटे तक भीषण जाम में जकड़ा रहा। पड़ाव-रानगर मार्ग पर संकरी पुलिया की वजह से जाम लग गया। जाम के झाम से वाहन सवार सहित राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। वाराणसी व चंदौली जाने वाले लोगों अधिक दिक्कत हुई। जाम हटवाने में पुलिस कर्मियों को पसीना छूट गया। संकरी पुलिया के चौड़ीकरण की मांग की प्रशासन व जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन लगने वाले जाम से क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

जहां एक तरफ सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर विकास की गंगा बहा रही है, वहीं पड़ाव से महज तीन सौ मीटर दूर स्थित रेलवे की पुलिया को चौड़ा नहीं कराया जा रहा है। इससे चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। इस चौराहे से कई जनपदों की सवारियां मिलती हैं। इससे चौराहे पर वाहनों व लोगों की बराबर भीड़ लगी रहती है। पड़ाव से रामनगर मार्ग पर बनी रेलवे की संकरी पुलिया अक्सर जाम का कारण बनती है। पुलिया में जहां कोई ट्रक या अन्य वाहन फंसा अथवा खराब हुआ, तुरंत जाम लग जाता है। एक सड़क पर जाम लगते ही पूरा चौराहा उसकी चपेट में आ जाता है। जाम के कारण न तो लोग वाराणसी, पीडीडीयू नगर, चंदौली आदि को आ-जा पाते न ही सोनभद्र की तरफ। सोमवार की सुबह नौ बजे से ही जाम लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते चौराहे के चारों तरफ भीषण जाम लग गया। चारों मार्ग पर कई किलोमीटर दूर तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में स्कूली छात्र, मरीज, यात्री फंसे रहे। पुलिस कर्मी जाम छुड़ाने में पसीने से तरबतर हो गए। पिछले दिनों प्रशासन ने चौराहे पर बैरिकेडिग कराई थी। इसके बाहर वाहन खड़ा करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन अमल नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी