यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव को किया जागरूक

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जंक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:01 PM (IST)
यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव को किया जागरूक
यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जंक्शन पर आरपीएफ मेरी सहेली टीम ने शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया। प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिग

एरिया में यात्रियों को जानकारी दी गई। महिला पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बताए। कोरोना वायरस पर विस्तृत जानकारी के लिए कर्मचारियों में पंफ्लेट बांटे गए। स्टेशन पर प्रतिदिन विभिन्न शहरों से हजारों लोगों का आना-जाना है इसलिए खुद को सुरक्षित रखें। इस दौरान वायरस से सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए। कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है। फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है इसलिए अब लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। आरपीएफ महिला अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी ने कहा कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिलहाल यही एकमात्र उपाय है कि सब अपना व्यवहार बदलकर सुरक्षित रहें। सभी नियमों का पालन करें। अपने हाथों को सैनिटाइज करें, साबुन से हाथों को धोते रहें, शारीरिक दूरी का पालन आदि करते रहें। टीम में सरिता गुर्जर आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी