नामांकन के दौरान कोरोना से बचाव के नियम तार-तार

नगर स्थित बरहनी ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:03 PM (IST)
नामांकन के दौरान कोरोना से बचाव के नियम तार-तार
नामांकन के दौरान कोरोना से बचाव के नियम तार-तार

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : नगर स्थित बरहनी ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ ने सभी को चिता में डाल दिया। प्रत्याशियों, प्रस्तावकों और समर्थकों की भीड़ के आगे कोरोना की बंदिशें हवा-हवाई साबित हुईं। भीड़ में ज्यादातर लोग बिना मास्क के थे। पर्चा जमा करने वालों ने शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया। सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी नदारद थी।

यह हाल तब है जब प्रतिदिन कोरोना के जिले सौ से अधिक मरीज मिले रहे हैं। जबकि कई मौत भी हो चुकी हैं। चंदौली में तीसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया बुधवार को आंबेडकर जयंती की छुट्टी के बाद दिन गुरुवार तक चलेगी। जिले के नौ ब्लाक कार्यालयों में नामांकन हो रहा है। प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद नामांकन के पहले दिन ही नियमों की धज्जियां उड़ गईं। ऐसे हालात को देखकर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत समेत अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय हुए तो भीड़ को दूर-दूर कराया गया।

chat bot
आपका साथी