धान के बकाए का करें तत्काल भुगतान

चंदौली किसान विकास मंच के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव और जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 08:36 PM (IST)
धान के बकाए का करें तत्काल भुगतान
धान के बकाए का करें तत्काल भुगतान

जागरण संवाददाता, चंदौली : किसान विकास मंच के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव और जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर किसानों के धान के तीन लाख बकाए की मांग की। चेताया कि यदि शीघ्र पैसा नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा। बताया कि मसोई व केरायगांव क्रय केद्रों पर धान बेचने वाले कई किसानों का भुगतान अभी लंबित है। इससे परेशानी हो रही है। इस बार जिले में धान का उत्पादन अच्छा है। इसके बावजूद बिक्री की सीमा तय कर दी गई है। इससे किसानों को दिक्कत होगी। उन्होंने जल्द बकाया धनराशि के भुगतान और प्रति हेक्टेयर 90 क्विटल तक अनाज की बिक्री करने की सीमा तय करने की मांग की। जैराम सिंह, अशोक दुबे, रमेश पांडेय, रामअवध सिंह, भुल्लन सिंह, अवधबिहारी सिंह, लक्ष्मण सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी