संगठनों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कोराना योद्धाओं को विभिन्न संगठनों ने बुधवार को सम्मानित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।वहीं दूसरी ओर संयुक्त चिकित्सालय में सामाजिक संगठन मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से सीएमएस सहित स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:08 PM (IST)
संगठनों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
संगठनों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : कोराना योद्धाओं को विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को सम्मानित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। संयुक्त चिकित्सालय में सामाजिक संगठन मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से सीएमएस सहित स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिषद की ओर से कर्तव्य दिवस का आयोजन किया गया। शारीरिक दूरी व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परिषद के प्रांतीय उप महासचिव आनंद मिश्र ने चिकित्सकों व कर्मचारियों को कर्तव्य दिवस पर शपथ दिलाई। कहा कोरोना काल में कर्मचारियों का समर्पण काबिले तारीफ रहा।परिषद द्वारा पुलिस, रोडवेज, मीडिया के साथ ही स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र प्रदान किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुजीत सिंह, डा. विनोद कुमार गुप्ता, शिव प्रकाश सिंह, जयराम प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे। मदर टेरेसा फाउण्डेशन की ओर से सीएमएस डा. उषा यादव, डा. पवन कश्यप समेत दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र से नवाजा। अबू हासिम, अतुल जय, जीशान वसीम, वकील मंजूर, इजहार अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी