खटारा वाहनों के संचालन से दुर्घटना का खतरा

जागरण संवाददाता वनगावां (चंदौली) ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर फर्राटे भर रहे डग्गाम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:45 PM (IST)
खटारा वाहनों के संचालन से दुर्घटना का खतरा
खटारा वाहनों के संचालन से दुर्घटना का खतरा

जागरण संवाददाता, वनगावां (चंदौली) : ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर फर्राटे भर रहे डग्गामार वाहन लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। कम किराए का लालच देकर सवारियों को अपने वाहनों में बैठाने वाले वाहन चालकों में पुलिस व प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

सड़कों पर दौड़ रहे इस प्रकार के वाहनों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं होने के चलते ये आए दिन हादसों का भी सबब बन रहे हैं। ऐसे में अपनी जान जोखिम में डाल इन वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों की भी अपनी मजबूरी है, क्योंकि क्षेत्र में परिवहन संसाधनों का पहले से ही अभाव है। ग्रामीण इलाकों में रोडवेज की बसें नहीं चलती हैं। इसकी वजह से डग्गामार वाहनों की भरमार है। यात्री डग्गामार वाहनों में सफर करने को विवश हैं। डग्गामार वाहनों के मालिक लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं। वाहन चालक सवारियों को भूसे की तरह ठूंसकर भरकर आगे बढ़ते हैं। इन वाहनों की चालक सीट पर ही तीन-तीन सवारियों को देखा जा सकता है, जो सीधे सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए मौन है। ग्रामीण रोडवेज बस चलवाने के लिए प्रशासन से कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय रहवासी अरविद मिश्र, रत्नेश सिंह, देवेंद्र नारायण, त्रिनाथ पांडेय, अवधेश दुबे, गड्डन सिंह, पप्पू तिवारी, मोहन प्रसाद ने कहा डग्गामार वाहनों पर पुलिस का ध्यान न होना चिता का विषय है। जिला प्रशासन से ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी