आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ परिचालन

वैश्विक महामारी में देश के विभिन्न राज्यों में आक्स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:29 PM (IST)
आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ परिचालन
आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ परिचालन

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : वैश्विक महामारी में देश के विभिन्न राज्यों में आक्सीजन पहुंचाने के लिए पूर्व मध्य रेल के रास्ते अब तक 36 लोडेड आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हुआ है। 19 अप्रैल से चल रही ट्रेनें ईसीआर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, डाल्टेनगंज, टोरी सहित अन्य स्टेशन से होते हुए ट्रेनें चलाई जा रही है। बोकारो से लखनऊ के लिए 15, बरेली तीन, दुर्गापुर से नौ व टाटानगर से दिल्ली के लिए पांच ट्रेनें रवाना हुई हैं। रेल अधिकारी सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रख रहे हैं। समय से आक्सीजन एक्सप्रेस को पहुंचाने के लिए बिना रेड सिग्नल के ट्रेनें चलाने के लिए ग्रीन कारिडोर बनाया गया है।

कोरोना वायरस के कारण देशवासी संकट में हैं। उनकी जान बचाने के लिए सबसे जरूरी आक्सीजन है। जहां भी इसकी जरूरत है, वहां सुरक्षित व समय पर आक्सीजन की आपूर्ति हो सके, इसके लिए रेलवे भी आगे आई है। परिचालन के लिए ग्रीन कारीडोर बनाया गया है। इतना ही नहीं, यह कोशिश होती रही कि तकनीकी खामियों के कारण परिचालन बाधित न हो। उनका प्रयास सफल भी रहा। कोविड मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तेजी से किया जा रहा है। अलग-अलग स्टेशनों में सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ जवान को भी तैनात किया जा रहा है। इसी पहरे में ट्रेनें गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के सांस की डोर आक्सीजन के अभाव में न टूटे, इसके लिए आक्सीजन एक्सप्रेस को प्राथमिकता से चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी