बारिश से गड्ढामुक्त सड़कों की खुली पोल

बारिश से गड्ढामुक्त सड़कों की खुली पोल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:16 PM (IST)
बारिश से गड्ढामुक्त सड़कों की खुली पोल
बारिश से गड्ढामुक्त सड़कों की खुली पोल

जासं, चकिया (चंदौली) : मानसून की पहली बरसात में ही ग्रामीण अंचल की सड़कों की पोल खुल गई। गड्ढामुक्त की गई सड़कों में जगह-जगह पानी भर गया। शुक्रवार को आवागमन को लेकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

ग्रामीण अंचल की सड़कों को गड्ढामुक्त होने का दावा खोखला नजर आने लगा है। अमरा दक्षिणी गांव से रतिगढ़ होते हुए चतुरीपुर जाने वाले मार्ग सहित मुजफ्फरपुर-कुंडा हैमैया, फत्तेपुर-कुदरा, जागेश्वरनाथ-पचफेड़िया, रामलक्ष्मणपुर-पिपरिया, बैरी-मैनपुर समेत दर्जनों गांव को दूसरे गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है। बारिश होते ही तारकोलयुक्त गिट्टी पूरी तरह सड़क किनारे खिसक गई। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया। बड़े वाहनों सहित छोटे वाहनों का आवागमन कठिन हो गया। इन मार्गो पर साइकिल बाइक सहित पैदल चलना दुश्वार हो गया है। रामसेवक यादव, रामकृष्ण यादव, रामचंद्र यादव समेत तमाम लोगों ने जर्जर व गड्ढायुक्त सड़क की ओर शासन व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी