कोरोना से एक की मौत, 357 नए पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण गंभीर रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:47 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 357 नए पॉजिटिव
कोरोना से एक की मौत, 357 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में कोरोना संक्रमण गंभीर रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को एक संक्रमित की मौत हो गई। वहीं 357 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 62 लोग स्वस्थ हुए। 1823 लोगों का सैंपल लिया गया। संक्रमण की तेज रफ्तार से आमजन सशंकित है। कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। हालांकि मानकों के पालन कराने को लेकर पुलिस बेपरवाह बनी हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में संकट और गहराने की आशंका है। संक्रमित की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के बीएचयू स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रशासन ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। संक्रमितों में एक बालिका, नौ बालक, 112 महिला व 235 पुरुष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जिले में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 27, सैयदराजा से तीन, चहनियां 38, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 26 व नगरीय क्षेत्र व धानापुर से 11-11, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 58 व नगरीय क्षेत्र से 30, नौगढ़ ब्लाक से तीन, नियामताबाद 44, पीडीडीयू नगर 71, सकलडीहा 18 और 17 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिग कराई जाएगी। जिले में अब तक कुल 6496 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 1342 है। 5078 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर अब 76 हो चुकी है। कोरोना के चलते जनजीवन पर खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद लोग सजग नहीं हो रहे हैं। नगरीय इलाकों में कोविड प्रोटोकाल का पालन न होने से संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के पालन की अपील की है। कहा, संक्रमण से बचाव का यही एक मात्र तरीका है।

chat bot
आपका साथी