गड़ई नदी पुल निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ अवमुक्त

गड़ई नदी पुल निर्माण को डेढ़ करोड़ अवमुक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:54 PM (IST)
गड़ई नदी पुल निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ अवमुक्त
गड़ई नदी पुल निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ अवमुक्त

जासं, चकिया (चंदौली) : अमरा दक्षिणी गांव के पास निर्माणाधीन गड़ई नदी पुल का कार्य इस माह के अंतिम पखवाड़े में प्रारंभ हो जाएगा। शासन ने डेढ़ करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था को अवमुक्त किए हैं। एहतियात के तौर पर लोक निर्माण विभाग ने बरसात के मौसम को देखते हुए पुराने जर्जर पुल का रपटा सहित मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है।

दो जनपदों को जोड़ने वाले गड़ई नदी के जर्जर बूढ़े पुल के समीप नये पुल का निर्माण तीन वर्ष से अधर में था। इसे लेकर क्षेत्रवासी चितित व परेशान थे। जनपद के वाशिदों को मीरजापुर जाने-आने के लिए चकिया-अहरौरा सड़क मार्ग अहम है। अमरा दक्षिणी गांव के पास गड़ई नदी पर ब्रिटिश शासन काल में बने पुल की जर्जर अवस्था देखकर क्षेत्रीयजनों ने कई बार आवाज उठाई। नदी पर 54 मीटर लंबे नए पुल निर्माण के लिए पांच फरवरी 2015 को तीन करोड़ तीन लाख 19 हजार स्वीकृत किए। ठेकेदारी प्रथा से पुल का निर्माण 19 सितंबर 2015 को बकायदा हवन पूजन के साथ प्रारंभ हो गया। निर्देश रहा कि पुल का निर्माण 18 मई 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही धन की कमी आड़े आ गई और पुल का निर्माण लटक गया। इस बीच नए पुल का निर्माण नहीं होने से आवागमन का दंश आमजन झेलते रहे। जर्जर पुल होने के नाते लोक निर्माण विभाग ने ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया। छोटे चार चक्का के वाहन रेलिगविहीन पुलिया से होकर गुजरने को मजबूर रहे। पर अब इन सारी परेशानियों से क्षेत्रीयजनों को शीघ्र निजात मिल जाएगी। शासन ने फिलहाल डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत कर कार्यदायी संस्था को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं आवागमन की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग जर्जर रपटा को दुरुस्त करेगा। पुल को 10 इंच ऊंचा करने के साथ ही समतल कराने में लग गया है। इस कार्य में दर्जनों राजगीर व श्रमिकों को लगाया गया है। अगले हफ्ते तक कार्य पूरा हो जाएगा। जेई सुमित कुमार ने कहा डेढ़ करोड़ रुपये अवमुक्त हुए हैं। स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो गया है। आगे का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी